छत्तीसगढ़ के कोरबा में 42 वर्षीय एक महिला के साथ उसके घर के अंदर कथित तौर पर छह लोगों ने बलात्कार किया. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप यादव (30), राजेश कुमार (24), गुलशन गिदाउदे (24), गुलशन नटराज (25), अजय खैरवार (22) और गुड्डु साहू (20) को दिन में पकड़ा गया.
अधिकारी ने कहा, "महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी बुधवार रात सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत उसके घर में घुस गए. उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और भाग गए. वह अपने दो बच्चों के साथ वहां रहती है."
अधिकारी ने बताया कि छह लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 392 (डकैती के लिए सजा), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: क्या रहमान छीनेंगे यूनुस की कुर्सी? ! Bharat Ki Baat Batata Hoon














