अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है...; छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कामयाबी पर गृह मंत्री

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है. कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे बड़ी सफलता बताया है. गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.

इसके साथ ही गृह मंत्री ने लिखा कि पीएम मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.

हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और यह अभी भी जारी है. वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है. कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन

कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए 18 नक्सलियों के ढेर होने पर कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है. गुरुवार को डीआरजी और अन्य बलों की नक्सलियों के साथ सुबह सात बजे से ही मुठभेड़ जारी थी. सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षाबलों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने 18 नक्सलियों को मार गिराया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा. देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे जवानों के हौसले बढ़े हुए हैं. नक्सली बैकफुट पर हैं और आने वाले समय में पूरा हमारा क्षेत्र नक्सल मुक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Mustafabad Name Change | नाम बदलकर रहेंगे, अभी कोई नाम सुनकर वहां नहीं जाता : Mohan Singh Bist