विश्व शतरंज चैम्पियनशिप: पहली बाजी हारने के बाद डी गुकेश की वापसी, डिंग लिरेन से खेला ड्रा, पूर्व चैंपियन के पास 1 अंक की बढ़त

World Chess Championship 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्रा खेला. चौदह बाजियों के इस मैच के शुरुआती मुकाबले को सोमवार को गंवाने वाले गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए चीन के अनुभवी खिलाड़ी को ड्रा पर रोककर अच्छी वापसी की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gukesh vs Ding Liren: पहली बाजी हारने के बाद डी गुकेश की वापसी, डिंग लिरेन से खेला ड्रा

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्रा खेला. चौदह बाजियों के इस मैच के शुरुआती मुकाबले को सोमवार को गंवाने वाले गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए चीन के अनुभवी खिलाड़ी को ड्रा पर रोककर अच्छी वापसी की. पहला मुकाबला जीतने वाले लिरेन के पास अब 1.5-0.5 की बढ़त है.

चेन्नई के खिलाड़ी ने मुकाबला ड्रॉ होने के बाद कहा,"विश्व चैम्पियनशिप मैच में काले मोहरों के साथ ड्रा हमेशा अच्छा होता है. यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है." अठारह वर्षीय गुकेश विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार हैं और वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनने की कोशिश कर रहे हैं. आनंद ने अपने शानदार करियर में पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है.

दूसरे दिन नहीं दोहराई गलती

गकेश शुरुआती मुकाबले में जहां अपनी चालों को लेकर संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरे दिन उन्होंने कोई गलती नहीं की. एक अंक की बढ़त होने के कारण लिरेन ने भी भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामक रूख अपना कर ज्यादा जोखिम लेना सही नहीं समझा. गुकेश ने काले मोहरों से अपनी 23वीं चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति जता दी.

लिरेन ने पिछला विश्व चैंपियनशिप खिताब रूस के इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ तीन बार पिछड़ने के बाद जीता था. ऐसे में गुकेश के पास भी वापसी का पूरा मौका है. गुकेश ने कहा,"विश्व चैम्पियनशिप में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दबाव होना लाजमी है. यहां बहुत दबाव है. मैं हालांकि इसे एक चुनौती के तौर पर देख रहा हूं कि मैं इतने सारे लोगों और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं." उन्होंने कहा,"मैं एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं. उम्मीद है कि चीजों को अपने पक्ष में कर पाउंगा."

जीतने पर मिलेंगे 2.5 मिलियन डॉलर

इस चैम्पियनशिप में 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा. इसकी पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है. चीन के 32 साल के लिरेन ने कहा कि वह दूसरी बाजी को ड्रॉ करके संतुष्ट है. उन्होंने कहा,"शुरुआती मुकाबले में मैंने कुछ नया आजमाया था और जाहिर है ऐसा करने के लिए आपको काफी याददाश्त की जरूरत होती है. मैंने आज भी लीक से हटकर कुछ प्रयास किया. मैंने इस तरह की चालों के लिए काफी तैयारी की है."

Advertisement

पहले दिन दिखाए आक्रामक तेवर

बता दें, इससे पहले चैंपियनशिप के पहले दिन,भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बाजी के बीच में गैर जरूरी ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा जिससे चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन ने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के बेहद दबाव वाले पहले मुकाबले में सोमवार को उन्हें हरा दिया. काले मोहरों से खेलते हुए लिरेन ने 14 बाजियों के मुकाबले में शुरूआती बढत बना ली है.

यह मुकाबले दिसंबर के मध्य तक चलेंगे. विश्व चैम्पियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्ष के गुकेश ने शुरूआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी. इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है और लिरेन ने इसका जवाब 'फ्रेंच डिफेंस' से दिया.

Advertisement

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी. गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरूआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 42 चालों में जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ICC ने बुलाई बड़ी बैठक, शेड्यूल को लेकर किया जाएगा फैसला

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का ये 'एक्स फैक्टर' बल्लेबाजों के लिए साबित होगा 'काल', देखें टीम की परफेक्ट प्लेइंग XI

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India
Topics mentioned in this article