तमिलनाडु : ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से जूझ रहे डॉक्टर ने अपनी मर्सिडीज कार में लगाई आग

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि पुलिस को संदेह है कि आग लगाने के बाद डॉक्टर वाहन के अंदर बैठकर खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा था. "उसने एक तालाब के पास वही जगह चुनी जहां वो अपनी प्रेमिका संग समय बिताता था. वह कुछ देर तक जलती हुई कार से बाहर नहीं आया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डॉक्टर का परिवार तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में रहता है.
चेन्नई:

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में गुरुवार को एक 29 वर्षीय डॉक्टर ने अपने असफल रिश्ते को लेकर काफी तनाव में था. जिससे परेशान होकर कथित तौर पर उसने अपनी मर्सिडीज कार में आग लगा दी. जांचकर्ताओं का कहना है कि कांचीपुरम के एक निजी मेडिकल कॉलेज में अपनी क्लासमेट रही प्रेमिका के साथ कुछ साल पहले संबंध खत्म होने के बाद से डॉक्टर अवसाद से जूझ रहा था. हालांकि डॉक्टर कथित तौर पर अपने अवसाद के इलाज के लिए रिहेबलिटेशन थेरेपी ले रहा थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि पुलिस को संदेह है कि आग लगाने के बाद डॉक्टर वाहन के अंदर बैठकर खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा था. "उसने एक तालाब के पास वही जगह चुनी जहां वो अपनी प्रेमिका संग समय बिताता था. वह कुछ देर तक जलती हुई कार से बाहर नहीं आया.  पुलिस ने कहा कि महिला कार में उसके साथ नहीं थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने उसके नंबर का पता लगाया और सुनिश्चित किया कि वह सुरक्षित है, वह उसके साथ मौजूद नहीं थी."

हेल्‍पलाइन 

वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ    9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall    022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Philippines: उपराष्ट्रपति ने दी राष्ट्रपति को मारने की धमकी | Top 10 International News