नरेला से सोनीपत तक मेट्रो रेल का रास्‍ता हुआ साफ, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

इस परियोजना का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाणा कैबिनेट ने दिल्ली में नरेला से सोनीपत जिले में कुंडली तक मेट्रो रेल के विस्तार को मंजूरी दी. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस प्रोजेक्‍ट में हरियाणा जहां 80 प्रतिशत खर्च का भुगतान कर रही है.
  • इस मार्ग पर तीन स्टेशन नरेला सेक्टर पांच, कुंडली और नत्थुपुरा होंगे.
  • नरेला-कुंडली प्रस्तावित मेट्रो रेल पर अप्रैल 2018 में काम शुरू होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट ने गुरुवार को दिल्ली में नरेला से सोनीपत जिले में कुंडली तक मेट्रो रेल के विस्तार को मंजूरी दे दी. इस परियोजना का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही हैं. हरियाणा जहां 80 प्रतिशत खर्च का भुगतान कर रही है, वहीं केंद्र शेष राशि का वहन करेगी.

हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का जिस तरह से निर्माण किया गया है उसी तर्ज पर धन के खर्च की रूपरेखा तय की गई है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार अपने हिस्से का 968.20 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. 4.86 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर तीन स्टेशन नरेला सेक्टर पांच, कुंडली और नत्थुपुरा होंगे.

नरेला-कुंडली प्रस्तावित मेट्रो रेल पर अप्रैल 2018 में काम शुरू होगा और मार्च 2022 में कार्य समाप्त होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य में मेट्रो परियोजनाओं की संशोधित वित्तपोषण पद्धति को भी मंजूरी दे दी गई.
Featured Video Of The Day
Delhi दहलाने की साजिश नाकाम! 5 ISIS Terrorists गिरफ्तार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail