Year Ender 2020: इस साल इन इंजीनियरिंग कॉलेजों ने टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

Year Ender 2020: आइए आपको बताते हैं इस साल भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में किन कॉलेजों ने जगह बनाई है.  

Advertisement
Read Time: 10 mins
Y
नई दिल्ली:

Year Ender: '2020' कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और इसी के साथ नई उम्मीदों और नए उत्साह के साथ नए साल का आगाज़ हो जाएगा. हर साल देशभर के बेस्ट कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों को एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Rankings) दी जाती है. NIRF रैंकिंग कई पैरामीटर्स के आधार पर तय की जाती है, जो छात्रों को भी अपने लिए बेस्ट संस्थान चुनने में मदद करती है. इस साल शिक्षा मंत्रालय ने 10 अलग कैटेगरी में संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी की. इनमें आईआईटी मद्रास (IIT Madras) को भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में पहले स्थान पर जगह मिली. दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) रहा, जबकि तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. आइए आपको बताते हैं इस साल भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में किन कॉलेजों ने जगह बनाई है.  

2020 में ये बने भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
1. आईआईटी मद्रास
2.आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी रुड़की
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. आईआईटी हैदराबाद
9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली
10. आईआईटी इंदौर 

बता दें कि इस साल के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9 आईआईटी कॉलेज शुमार हैं, जबकि सिर्फ एक ही नॉन-आईआईटी कॉलेज टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है. पिछले साल 8 आईआईटी कॉलेज देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल हुए थे, जबकि इस साल टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 9 आईआईटी कॉलेज हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: ईरान, Hezbollah, Hamas और Houthi...इजरायल की चुनौती | Watan Ke Rakhwale