NEET UG Counselling 2023: क्या इस हफ्ते शुरू हो जाएगी नीट काउंसलिंग? जानिए क्या है अपडेट 

NEET UG, PG Counselling 2023 Date: मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए नीट काउंसलिंग के इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है. स्टूडेंट नीट काउंसलिंग शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET UG Counselling 2023: क्या इस हफ्ते शुरू होगी नीट काउंसलिंग
नई दिल्ली:

NEET Counselling 2023: साल 2023 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (mcc) नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन करेगा. वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा इस सप्ताह तक अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए नीट काउंसलिंग शुरू करने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है, वे नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित अपडेट और जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नजर बनाए रखें. हालांकि उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग तारीखों की आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है.

NEET UG Counselling 2023: नीट काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल 13 जून तक होगा जारी! जानिए काउंसलिंग प्रोसेस और डॉक्यूमेंट्स पर मेजर अपडेट  

बीते साल के ट्रेंड की बात करें तो मेडिकल काउंसलिंग कमेटी प्रत्येक दौर की काउंसलिंग अलग से आयोजित कर सकती है. काउंसलिंग सत्र शुरू होने पर उम्मीदवारों को इसकी सूचना दी जाएगी.

CUET UG Result 2023: कब जारी होगी सीयूईटी रिजल्ट की तारीख और समय, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

वहीं एमसीसी ने दिव्यांगों के लिए डिसएबिलिटी नीट स्क्रीनिंग फैसिलिटी टी स्क्रीनिंग सुविधाओं देने के लिए एक पोर्टल खोला है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में खुद को पीडीब्ल्यूडी कोटा के तहत नामांकित किया है, उन्हें एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से विकलांगता प्रमाणपत्र प्राप्त और जमा करना होगा.

JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग तीसरे राउंड का रिजल्ट बुधवार शाम 5 बजे होगा जारी, फुल डिटेल देखें

नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for NEET counselling 2023

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें.
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • इसके बाद छात्र नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करें.
  • सभी विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका स्क्रीनशॉट लें.
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article