NEET Counselling 2024: वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

WB NEET UG Counselling 2024 Schedule: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME,West Bengal) पश्चिम बंगाल आज से वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. डब्ल्यूबी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक आज दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर एक्टिव होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET Counselling 2024: वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

West Bengal NEET Counselling Round 1 Registration: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME,West Bengal) पश्चिम बंगाल आज, 21 अगस्त को वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. डीएमई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक डब्ल्यूबी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक आज दोपहर 1 बजे तक एक्टिव होगा. जिन छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट पास की है और वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. डब्ल्यूबी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 है. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए

MP में शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव, सीटीईटी ही नहीं दूसरे राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी मान्य, शर्ते लागू

वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया स्ट्रे वैकेंसी राउंड के साथ तीन राउंड में पूरी होगी. शेड्यूल के अनुसार सॉफ्टवेयर द्वारा पहले से निर्धारित कॉलेज एवं समय स्लॉट में छात्रों का सत्यापन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक करना होगा, वहीं सफल वेरिफायड छात्रों की लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी. डब्ल्यूबी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग 27 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक, राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 2 सितंबर को और रिपोर्टिंग और एडमिशन की प्रक्रिया 3 सितंबर से 5 सितंबर 2024 के बीच पूरी करनी होगी. पहले राउंड के समापन के बाद वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी, जो 13 सितंबर 2024 तक चलेगी.

Advertisement

CBSE ने स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए NCERT Textbooks का इस्तेमाल करने का दिया आदेश

Advertisement

वेस्ट बंगाल नीट काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to apply for West Bengal NEET Counselling 2024 Registration Process

  • सबसे पहले उम्मीदवार वेस्ट बंगाल नीट काउंसलिंग के आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें. 

  • अब आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

  • इसके बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भरें. 

  • अंत में एप्लिकेशन को सेव कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.