West Bengal NEET 2021 Round 1 Seat Allotment Result: पश्चिम बंगाल NEET काउंसलिंग 2021 राउंड 1 सीट आवंटनका रिजल्ट आज यानी 9 फरवरी को घोषित किया जाएगा. NEET UG 2021 पश्चिम बंगाल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे आज शाम 4 बजे के बाद
https://wbmcc.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन रिजल्ट 2021 (West Bengal NEET 2021 Round 1 Seat Allotment Result) के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
NEET UG काउंसलिंग की तारीखों के अनुसार, राउंड 1 के रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन 10 फरवरी (सुबह 10 बजे) से 12 फरवरी (शाम 4 बजे) के बीच होगा. उम्मीदवारों के पास 12 फरवरी (शाम 4 बजे) तक अपनी राउंड 1 आवंटित सीटों को सरेंडर करने का भी प्रावधान है.
पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (WBMCC) के अनुसार जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित किए गए हैं उन्हें संबंधित आवंटित कॉलेजों को शुल्क और ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ और डॉक्यूमेंट्स के सफल सत्यापन के बाद एडमिशन के लिए बांड 10 फरवरी (सुबह 10 बजे) और 12 फरवरी (शाम 4 बजे) के बीच भरे जाएंगे.
ऐसे चेक करें सीट आवंटन का रिजल्ट (WBMCC NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result)
1. सबसे पहले पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की वेबसाइट https://wbmcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर जाएं.
3. फिर नीट पश्चिम बंगाल यूजी 2021 काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
4. अगले विंडो पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
5. सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमिटी नीट काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.
ये भी पढ़ेंः NEET PG Exam 2022: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 21 मई को होगा एग्जाम, चेक करें पूरा शेड्यूल
NEET PG 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 हफ्तों के लिए टाली नीट पीजी परीक्षा