West Bengal 12th Board Exam: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं परीक्षा की संशोधित डेट जारी की, 2 से 26 अप्रैल के बीच होगी परीक्षा

West Bengal 12th Board Exam: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं परीक्षा की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि फर्स्ट लैंग्वेज बंगाली भाषा का पेपर 2 अप्रैल को होगा. वहीं सेकेंड लैंग्वेज टेस्ट 4 अप्रैल को

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
2 अप्रैल से 12वीं की परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

West Bengal 12th Board Exam: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा अब 2 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच होगी. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को देखते हुए परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह ही इसके संकेत दिए थे. उपचुनाव 12 अप्रैल को होने हैं और वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.

ये भी पढ़ें ः उपचुनावों के कारण टल सकती हैं West Bengal बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, ममता बनर्जी ने दिए संकेत

जेईई मेन के साथ टकराव से बचने के लिए पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में किया बदलाव 

WBBSE Madhyamik Exams 2022: बंगाल में बंद इंटरनेट सेवाओं के बीच माध्यमिक परीक्षा शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं परीक्षा की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि फर्स्ट लैंग्वेज बंगाली भाषा का पेपर 2 अप्रैल को होगा. वहीं सेकेंड लैंग्वेज टेस्ट 4 अप्रैल को होगा. मुख्यमंत्री ने कहा हायर सेकेंडरी के लिए वोकेशनल परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा. चुनाव के कारण 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कोई परीक्षा नहीं होगी.

नए शेड्यूल के मुताबिक मैथ की परीक्षा 16 अप्रैल को होगी. वहीं इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर साइंस का पेपर 18 और 19 अप्रैल को होगा. कॉमर्शियल लॉ पेपर 20 अप्रैल को और फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का पेपर क्रमशः 23, 26 और 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. 

वहीं पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2022) अब 30 अप्रैल को होगी. ममता बनर्जी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा की. पहले यह परीक्षा 23 अप्रैल को होने वाली थी. इससे पहले गेट (मेन 2022) परीक्षा को लेकर भी वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'