WBJEE 2021: 11 जुलाई को होगी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (WBJEE 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WBJEE 2021: 11 जुलाई को होगी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (WBJEE 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवार WBJEE 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - wbjeeb.nic.in पर 23 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है.

कब होगी परीक्षा?
WBJEE का आयोजन 11 जुलाई 2021 को किया जाएगा. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगा. WBJEEB उम्मीदवारों को WBJEE 2021 के आवेदन पत्र को एडिट करने का भी मौका देगा.

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा या WBJEE, एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो पश्चिम बंगाल में सरकारी और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. WBJEE 2020 में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. 
- अब WBJEE 2021 के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें. 
- अब क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
-अब जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अब अपनी एप्लिकेशन फीस भरें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 में मैथेमेटिक्स का पेपर और पेपर 2 में फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर होगा. पेपर 1 सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा और पेपर 2, 11 जुलाई को ही 2 बजे से 4 बजे तक होगा. 
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article