WBJEE 2021: परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, 11 जुलाई को होगा एग्जाम

WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) आज 30 मार्च को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WBJEE 2021: परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है.
नई दिल्ली:

WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) आज 30 मार्च को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है. WBJEE का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा. 

आवेदन में सुधार करने की सुविधा 31 मार्च से 2 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी. आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन करेक्शन विंडो में लॉग इन करना होगा और फिर WBJEE फॉर्म को एडिट करना होगा. 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in के माध्यम से 6 जुलाई से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

WBJEE 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. 
- अब होम पेज पर WBJEE 2021 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करके लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें. 
- लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करने के बाद लॉग इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और सिग्नेचर बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें.
- अब एप्लिकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें. 
- आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. 

WBJEE 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1: मैथेमेटिक्स और पेपर 2: फिजिक्स और केमिस्ट्री. दोनों पेपर प्रत्येक 100 अंकों के लिए होंगे और परीक्षा को ओएमआर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article