दो हफ्ते में LLB कोर्स की खाली सीटों को भरा जाए: दिल्ली HC ने डीयू को दिया निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) को निर्देश दिया है कि वो अपने एलएलबी पाठ्यक्रम में सभी श्रेणियों की खाली सीट को दो सप्ताह के भीतर भरे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DU को दो हफ्ते में LLB कोर्स की खाली सीटें भरनी होगी
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) को निर्देश दिया है कि वो अपने एलएलबी पाठ्यक्रम में सभी श्रेणियों की खाली सीट को दो सप्ताह के भीतर भरे. आदेश में कहा गया है कि मेधावी विद्यार्थी उपलब्ध होने के बावजूद इस तरह के प्रतिष्ठित संस्थान में सीट यदि व्यर्थ चली जाएं तो यह उचित नहीं है. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने पाठ्यक्रम में रिक्त सीट होने के बावजूद प्रवेश पाने में विफल रहे तीन उम्मीदवारों की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय याचिकाकर्ताओं सहित सभी योग्य उम्मीदवारों के बारे में उनकी योग्यता के अनुसार विचार करने के बाद सीट भरे और यदि जरूरी हो तो प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं सुनिश्चित करे.

ये भी पढ़ें- NEET PG Exam 2022: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 21 मई को होगा एग्जाम, चेक करें पूरा शेड्यूल

न्यायाधीश ने कहा कि कई छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा प्राप्त करना एक सपना होता है और प्रवेश परीक्षा पास करने वाले तीन याचिकाकर्ताओं को डिग्री हासिल करने के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

अदालत ने तीन फरवरी के अपने आदेश में कहा कि मेधावी विद्यार्थी उपलब्ध होने के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सीट यदि व्यर्थ चली जाएं तो यह उचित नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Giriraj Singh का RJD पर तीखा हमला, कहा- 'मुसलमान राजद के बंधुआ मजदूर'
Topics mentioned in this article