उत्तराखंड: 10वीं-12वीं क्लास के Winter Vacation कैंसिल, शिक्षक भी स्कूल में रहेंगे मौजूद

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश कैंसिल कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तराखंड: 10वीं-12वीं क्लास के Winter Vacation कैंसिल.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) कैंसिल कर दिए हैं. यह फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र अपना बोर्ड परीक्षा का सिलेबस पूरा कर लें.

24 दिसंबर को एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे, जबकि अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है.

हालांकि, जिला मजिस्ट्रेट मौसम की स्थिति के आधार पर स्कूलों को बंद करने पर भी विचार कर सकते हैं. यह आदेश राज्य के सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू है.

COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 2 नवंबर को सात महीने के अंतराल के बाद स्कूल फिर से खोले गए.

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article