उत्तराखंड: राज्य सरकार ने कॉलेज खोलने के फैसले को किया स्थगित, कोरोना का बढ़ता संक्रमण है वजह

COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते उत्तराखंड सरकार ने कॉलेजों को फिर से खोलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते उत्तराखंड सरकार ने कॉलेजों को फिर से खोलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट में लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब कॉलेज दिसंबर में खोले जा सकते हैं. 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, राज्य में मौजूदा समय में कोरोनोवायरस के 4,147 सक्रिय मामले हैं, जबकि 64,032 लोग घातक वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

वहीं, गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के पांच ब्लॉकों में 84 स्कूलों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि यहां 80 शिक्षक COVID-19 से संक्रमित पाए गए. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कॉलेजों को खोलने के अपने फैसले को दिसंबर तक के लिए टाल दिया है. 

बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने राज्य के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे स्कूलों में तैनात सभी शिक्षकों के लिए COVID-19 की जांच करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस संबंध में SoP भी जारी की है. 

Featured Video Of The Day
America में 10 Billion Dollars का निवेश करेगा Adani Group, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां