कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल होने वाली कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दिया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को घोषणा की कि छात्रों की सुरक्षा के कारण COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य, USEB (उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने का निर्णय लिया है. राज्य में कोरोनो वायरस स्थिति का रिव्यू करने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का फैसला 1 जून 2021 के बाद लिया जाएगा.
आपको बता दें, उत्तराखंड बोर्ड से पहले सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द और कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थीं. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए कक्षा पहली से 12 तक के स्कूलों को हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया था,. वहीं कुंभ मेले के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड के अलावा, CISCE और अन्य राज्य बोर्ड जैसे कि महाराष्ट्र बोर्ड, झारखंड बोर्ड (JAC), गुजरात बोर्ड, पंजाब बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.