UPSC: जुलाई में होगी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 7 अप्रैल को आएगा नोटिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2021 की डिटेल 7 अप्रैल को जारी करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC: जुलाई में होगी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2021 की डिटेल 7 अप्रैल को जारी करेगी. परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र यूपीएससी द्वारा 27 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.

यह तीन-चरण की परीक्षा की पहली परीक्षा है, जो UPSC भारतीय रेलवे सेवा के इंजीनियरों, भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा, केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय सर्वेक्षण, केंद्रीय जल इंजीनियरिंग सेवा और अन्य सेवाओं में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग विषयों के तहत उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित करती है. परीक्षा के अन्य दो चरण मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट हैं.

इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र हैं. उम्मीदवारों की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी.

Featured Video Of The Day
Liquor Ban in Bihar: Patna High Court की डांट के बाद भी बिहार में एक और कांड
Topics mentioned in this article