UPSC CDS Result: यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2021 का परिणाम किया जारी, 6,552 उम्मीदवार हुए सफल

UPSC CDS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CDS Result: यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2021 का परिणाम जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

UPSC CDS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 6,552 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई हुए हैं, जो रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा. 

UPSC CDS Result

यूपीएससी ने परिणाम नोटिस में कहा है, "उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास हुए हैं और जिन्होंने सेना (आईएमए / ओटीए) के लिए अपनी पहली पसंद दी है, उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल पर जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा."

UPSC ने कहा, परीक्षा में क्वालीफाई नहीं कर पाने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी द्वारा जारी कर दी जाएगी. मार्कशीट 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: Sealdah Court ने संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article