UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा एग्जाम

UPCET 2021 Registration​:  उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021, उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (UPSEE) की जगह लेने वाली एक नई परीक्षा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

UPCET 2021 Registration​:  उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021, उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (UPSEE) की जगह लेने वाली एक नई परीक्षा है. यह परीक्षा 18 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं.

पिछले साल 2020 तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) लखनऊ,  इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश UPSEE के अंकों के आधार पर करता था. हालांकि, संस्थान ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह बीटेक, बीआर्क और एमटेक (इंटीग्रेटेड) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए जेईई मेन का उपयोग करेगा.

अब से JEE Main का उपयोग स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा और UPCET का उपयोग UG और PG स्तर पर अन्य प्रोफेशनल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा.  

UPCET 2021: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upcet.nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद यूजी या पीजी प्रोग्राम के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें.
- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें. 
- अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Zelenskyy का रूस पर गंभीर आरोप, रूस की सेना अपने ही नागरिकों को मार रही | Putin
Topics mentioned in this article