UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, संशोधित तिथियां यहां देखें  

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली:

UP Board Class 10, 12 Exam 2024 Registration Date: यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध ने यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं, और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. स्कूल हेड को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 अक्टूबर तक साल 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करना होगा. साथ ही बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. यही नहीं रजिस्टर्ड यूपीएमएसपी कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों की फोटो-इनरॉलमेंट लिस्ट को क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार 

जिन बच्चों के एग्जाम फॉर्म भरे जा चुके हैं और उसमें कोई गलती हो गई है, उन बच्चों के संबंधित स्कूल प्रमुखों द्वारा फॉर्म में सुधार किया जा सकता है. स्कूल बच्चे के नाम, माता-पिता के नाम, सब्जेक्ट कोड और बर्थ डेट में सुधार कर सकेंगे. इसके साथ ही यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई छात्र-छात्राओं की अस्पष्ट तस्वीरों को भी इस अवधि के दौरान बदला जा सकता है. जिन स्टूडेंट की स्टूडेंट के फोटो में भी बदलाव किया जा सकता है. छात्रों की नामांकन सूची संबंधित कोषागार और क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

यूपी बोर्ड 2023 रजिस्ट्रेशन फीस

छात्रों को यूपी हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए लेट रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे.

Advertisement

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: Union Carbide की अब क्या है हालत? | NDTV India