UP Board 10, 12 Exams 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, जानिए नई अपडेट

UP Board 10, 12  Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board 10, 12 Exams 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई.
नई दिल्ली:

UP Board 10, 12  Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) या उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 जनवरी तक परीक्षा की फीस और लेट फीस के साथ जमा करने होंगे. यह फैसला COVID-19 महामारी को देखते हुए लिया गया है. इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 थी.

संबंधित स्कूल प्राधिकारियों को आवेदन पत्र की संख्या, लेट फीस का कलेक्शन और छात्रों के बारे में जानकारी 5 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.

यूपी राज्य ने सभी स्कूल प्राधिकरणों को नई समय सीमा का पालन करने का निर्देश दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षाओं की डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है. यूपी राज्य बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 10 जनवरी 202 तक बढ़ा दी है.
 

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article