UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

UP Board 10, 12 Exams 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. UPMSP कक्षा 10वीं और UPMSP कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा 24 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और ऑफलाइन मोड में निर्धारित केंद्रों में आयोजित की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मई 2021 तक चलेंगी और उत्तर प्रदेश कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 12 मई 2021 को समाप्त होंगी.

उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षाएं 2 शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे और 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहले दिन हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी. 

UPMSP के अनुसार, 29,94,312 छात्र उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं की परीक्षा देंगे और 26,09,501 छात्र इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे.

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर
Topics mentioned in this article