UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन, 16 मार्च से शुरू, हैंडराइटिंग के मिलेंगे एक अंक

UP Board Class 10th, 12th Result 2024: इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें करीब 55 लाख ने ही परीक्षा दी. 55 लाख छात्र-छात्राओं के करीब 3 करोड़ कॉपियों की जांच इस हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th Answer sheet Checking: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो चुकी हैं और बोर्ड कॉपियों जांच की तैयारी में जुट गया है. इस साल यूपी बोर्ड 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके लिए यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने निर्देश जारी कर दिए हैं. एक दिन में यूपी बोर्ड हाई स्कूल के अधिकतम 50 उत्तर पुस्तिका और इंटरमीडिएट के 45 उत्तर पुस्तिका की जांच की जाएगी, ताकि मूल्यांकन की गुणवत्ता बनी रहे. लेटेस्ट अपडेट है कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों को हैंडराइटिंग के एक अंक मिलेंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्रों का कुल प्राप्तांक, प्रश्न पत्र के पूर्णांक से अधिक न हो जाए. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा का आखिरी दिन, आज है 10वीं आईटी और AI का पेपर, पास करने के लिए इतने अंक जरूरी  

यूपी बोर्ड परीक्षा में साइंस, मैथ और दूसके टेक्निकल विषयों के पेपर में अगर छात्र ने स्टेप फॉलो किया है यानी स्टेप सही लिखा है लेकिन फाइनल आंसर गलत कर दिया है, तो भी छात्र को जीरो नहीं बल्कि उत्तर के अनुसार अपेक्षित अंक दिए जाएंगे. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 55 लाख ही परीक्षा में शामिल हुएं. करीब तीन लाख बच्चे इस साल बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहें. पिछले साल भी रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लाखों बच्चों ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा नहीं दी. 

Advertisement

NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |