UKPSC ACF Mains 2019: जारी हुए एडमिट कार्ड, जानें- कब होगी परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का एडमिट कार्ड UKPSC ACF Mains 2019 के लिए जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने UKPSC ACF प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UKPSC ACF Mains 2019: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का एडमिट कार्ड  UKPSC ACF Mains 2019 के लिए जारी कर दिया गया है.  जिन उम्मीदवारों ने UKPSC ACF प्रीलिम्स परीक्षा  पास कर ली है, वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) 2 मार्च से 6 मार्च तक UKPSC ACF Mains परीक्षा आयोजित करेगा.

बता दें, इस भर्ती अभियान के साथ, UKPSC सहायक वन संरक्षक (ACF) के 45 रिक्त पदों को भरेगा। परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी.

UKPSC ACF Mains Admit Card 2019: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ukpsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर  'Recent Updates' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब UKPSC ACF Mains Admit Card 2019' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  सबमिट करने के बाद, आप अपने UKPSC ACF Mains Admit Card 2019 की जांच कर सकते हैं.  एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article