UGET Counselling 2020: COMEDK ने तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट किया जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

COMEDK UGET Round Three Seat Allotment Results 2020: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) काउंसलिंग 2020 के लिए तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

COMEDK UGET Round Three Seat Allotment Results 2020: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) काउंसलिंग 2020 के लिए तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट www.comedk.org पर जनरल मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं.

शेड्यूल के अनुसार, इंजीनियरिंग (बीटेक) में स्नातक और आर्किटेक्चर (BArch) में स्नातक के लिए अलग से मेरिट लिस्ट जारी की गई है. छात्र अपने संबंधित आवंटित कॉलेजों की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Click Here For Engineering login

Click Here For  Architecture login

COMEDK UGET Round Three Seat Allotment Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
- अब अपनी पूछी गई जानकारी डालकर सबमिट करें.
- COMEDK UGET तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi