UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 9 मार्च तक बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 9 मार्च तक आगे बढ़ा दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में अधिसूचित किया है. एजेंसी ने आधिकारिक अधिसूचना में यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा शुल्क जमा करने का विकल्प 10 मार्च तक खुला रहेगा. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. 

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, NTA उम्मीदवारों को 12 मार्च से 16 मार्च तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म एडिट करने का मौका देगा. 

Apply Online

UGC NET 2021 MAY Exam: ऐसे  करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. 

- इसके बाद होम पेज पर “Application Form December 2020 Cycle (May 2021) के लिंक पर क्लिक करें. 

- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.

- इसके बाद 'New Registration' के टैब पर क्लिक करें. 

- अब नया पेज खुलने पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.

- अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और यूजीसी नेट 2021 एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 

- उम्मीदवार अपने स्कैन फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें. 

- एप्लिकेशन फीस भरें. 

- अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें. 

कब होगी परीक्षा?
यूजीसी नेट 2021 परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. UGC NET 2021 परीक्षा का आयोजन संबद्ध विश्वविद्यालयों में जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Davos: UP में खेतीबाड़ी के लिए किसानों की मदद कैसे कर रहा AI, मुख्य सचिव Manoj Kumar ने बताया