UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, 2 मई से शुरू होंगे पेपर

UGC NET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
UGC NET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें.

UGC NET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 मई, 2021 से परीक्षा आयोजित करेगी. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी. 

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी. परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 2 मार्च तक उपलब्ध होंगे और उम्मीदवारों को 3 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करने की अनुमति होगी. 

UGC NET 2021 परीक्षा का आयोजन संबद्ध विश्वविद्यालयों में जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए किया जाता है.

परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे और एक ही दिन में दो शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. 

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आज से परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से पोर्टल पर उपलब्ध सभी डिटेल्स देख सकेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article