UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर आसंर-की जारी कर दिया है. एजेंसी ने आंसर-की के साथ क्यूश्चन पेपर और रेकार्डेड रेस्पांस भी रिलीज किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा दी है, वे अपना आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की जारी करने की जानकारी साझा की. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6 दिसंबर से आयोजित की गई थी. यह परीक्षा लगभग 14 दिनों तक चली थी.
प्रोसेसिंग फीस
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की से जो छात्र असंतुष्ट है, वे आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देना होगा, जो नॉन रिफंडर्वेबल है. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई पेमेंट मोड से करना होगा. बिना प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
चैलेंज की लास्ट डेट
उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति 5 जनवरी 2024 की रात 11.50 बजे तक दर्ज करा सके हैं. ऑब्जेक्शन फीस 5 जनवरी की रात 11.50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं.
यूजीसी नेट रिजल्ट 2023
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्ति पर विषय के विशेषज्ञों द्वारा विचार किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर-की को रीवाइज्ड किया जाएगा, जो सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा. रीवाइज्ड फाइनल आंसर-की के आधार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. एनटीए ने रिजल्ट घोषणा की तारीख पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अपेडट के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट इसी महीने तक जारी कर दिए जाएंगे.
9 लाख से अधिक उम्मीदवार
एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 को किया था. यह परीक्षा 83 विषयों के लिए देश के 292 शहरों में आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में कुल 9,45, 918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
GUJCET 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, बीटेक- बीफॉर्मा में मिलेगा एडमिशन
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download UGC NET December 2023 Answer key
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "Public Notice Answer Key Challenge UGC - NET December 2023'' लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुलेगी.
इसके बाद लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें.