UGC NET Cut-off 2024, अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि

UGC NET Cut-off 2024: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के साथ-साथ यूजीसी नेट कट-ऑफ 2024 भी जारी किया है. इस साल नेट के सभी प्रमुख विषयों के लिए जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि हुई हैं, वहीं अर्थशास्त्र विषय का कटऑफ घटा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UGC NET Cut-off 2024, अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि
नई दिल्ली:

UGC NET Cut-off 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के साथ-साथ यूजीसी नेट कट-ऑफ 2024 भी जारी किया है. एजेंसी ने यूजीसी नेट कट-ऑफ सब्जेक्ट वाइज और कैटेगरीवाइज जारी किया है. जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 (UGC NET Cutoff 2024) कटऑफ 2024 में अर्थशास्त्र (Economics) को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए वृद्धि देखी गई. अर्थशास्त्र विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 2024 अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 206, ईडब्ल्यूएस के लिए 194, ओबीसी के लिए 192, एससी के लिए 178 और एसटी के लिए 172 है. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्थशास्त्र विषय का यूजीसी नेट कटऑफ यूआर के लिए 180, ईडब्ल्यूएस के लिए 166, ओबीसी के लिए 162, एससी के लिए 150 और एसटी के लिए 148 है.  

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

वहीं यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के कुछ प्रमुख विषयों के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ पर्सेंटाइल की बात करें तो राजनीति विज्ञान के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ यूआर के लिए 234, ईडब्ल्यूएस के लिए 226, ओबीसी के 226, एससी के लिए 21 और एसटी के लिए 208 है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूआर कटऑफ 210, ईडब्ल्यूएस कटऑफ 196, ओबीसी 196, एससी के लिए 184 और एसटी के लिए 180 है. 

Advertisement

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

Advertisement

फिजिस्फी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ यूआर कैटेगरी के लिए 234 जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 184, साइकोलॉजी विषय के लिए जेआरएफ कट-ऑफ यूआर कैटेगरी के लिए 238 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 214, सोशियोलॉजी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 228 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 204, हिंदी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 218 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196, हिस्ट्री विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 206 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 184 गया है. 

Advertisement

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन
 

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए क्वालिफायड हुए हैं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,279 उसमें 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन (PhD Admission) के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जबकि यूजीसी नेट के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 लाख से पास है. दिसंबर 2024 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 8, 49, 166 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 4, 77, 397 महिला, 3, 71, 718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थें.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Share Market Update: 5 महीनों में शेयर बाजार औंधे मुंह, अब आगे क्या करें निवेशक?