UGC NET 2023 Result: दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, यूजीसी नेट रिजल्ट आज 

UGC NET December 2023 Result: एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस में यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आजा यानी 17 जनवरी को जारी करने की घोषणा की है.  

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
UGC NET 2023 Result: दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर
नई दिल्ली:

UGC NET December 2023 Result Updates: दिसंबर 2023 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपने एक नोटिस में घोषणा की कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट बुधवार, 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in और ugcnet.ntaonline.in से भी चेक किया जा सकता है. यूजीसी नेट 2023 दिसंबर रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. नेट रिजल्ट के साथ, उम्मीदवार अंतिम प्रोविजनल आंसर-की और स्कोरकार्ड भी देख सकेंगे. यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट की गणना अंतिम प्रोविजनल आंसर-की के उत्तरों के आधार पर की जाएगी और पुनर्मूल्यांकन के लिए किसी भी आपत्ति या अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 कटऑफ में निर्दिष्ट अंकों से अधिक अंकों के साथ पास करेंगे, वे असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए एलिजिबिल होंगे. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का कटऑफ भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए यूजीसी नेट कटऑफ अलग से जारी की जाएगी. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चली थी. 

Advertisement
आंसर-की से नंबर का अनुमान

यूजीसी नेट परीक्षा में अपने संभावित स्कोर का अनुमान आंसर-की से लगाया जा सकता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए आंसर-की में सूचीबद्ध सही उत्तरों के साथ अपने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों की तुलना करें. गलत उत्तरों के लिए किसी भी नकारात्मक अंकन पर विचार करते हुए, परीक्षा की मार्किंग स्कीम के आधार पर प्रासंगिक अंक लागू करें. कुल अंक के लिए सभी सही उत्तरों के अंकों का योग करें. 

Advertisement
जेआरएफ के लिए पात्रता मानदंड

आवेदन वर्ष में 1 जुलाई तक, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष है, जबकि महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष है. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास न्यूनतम आवश्यकता के रूप में द्वितीय श्रेणी में बैचलर डिग्री के साथ उच्च श्रेणी में मास्टर डिग्री या प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री के साथ द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 

Advertisement

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम 

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक दिए गए थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर पर  दो अंक प्राप्त होंगे. हालांकि गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. इसके अलावा अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है या यूंही छोड़ देता है तो उसपर कोई अंक नहीं मिलेगा. 

Advertisement

CTET 2023: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो भूलकर भी न पहनें ये चीजें वरना हो जाएंगे परीक्षा से बाहर 

UGC NET December Result 2023: ऐसे करें चेक
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम अनुभाग पर क्लिक करें.

  • लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें.

  • अपने परिणामों की समीक्षा करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article