TS EAMCET काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, फेज 1 शेड्यूल के साथ जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत  

TS EAMCET 2023 Counselling: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. फेज 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
TS EAMCET काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

TS EAMCET 2023 Round 1 Counselling: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. टीएस ईएएससीईटी काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार, 26 जून से शुरू हो गई है. जिन छात्रों ने टीएस ईएएससीईटी 2023 परीक्षा पास की है, उन्हें टीएस ईएएससीईटी काउंसलिंग 2023 में भाग लेना होगा. इसके लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट tseamcet.nic.in के माध्यम से अप्लाई करना होगा. जिन अभ्यर्थियों ने टीएसईएएमसीईटी 2023 पासी की है और इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा के ग्रुप विषयों में 45% (ओसी के लिए) और 40% (अन्य के लिए) अंक प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेज 1 रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को अपनी बेसिक जानकारी के साथ प्रोसेसिंग फीस का भुगतान, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, ऑप्शन को फ्रीज करना और वेबसाइट के जरिए रिपोर्ट करना शामिल है. 

AP EAPCET Counselling 2022: स्पेशल राउंड के सीट आवंटन के नतीजे आज होंगे घोषित

फेज 1 का शेड्यूल

टीएस ईएएससीईटी काउंसलिंग शेड्यूल की बात करें तो फेज 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान छात्रों को बेसिक इंफॉर्मेशन को ऑनलाइन फाइल करना, प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान और हेल्प लाइन सेंटर के चयन के लिए स्लॉट बुकिंग, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करना होगा. पहले से स्लॉट बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 28 जून से 6 जुलाई तक करना होगा. वहीं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद एक्सरसाइजिंग ऑप्शन 29 जून से 8 जुलाई तक, वहीं ऑप्शन को 8 जुलाई तक फ्रीज करना , 12 जुलाई से पहले सीटों का अनंतिम आवंटन और जबकि छात्रों को 12 जुलाई से 19 जुलाई तक ट्यूशन फीस का पेमेंट और वेबसाइट के जरिए सेल्फ रिपोर्टिंग शामिल हैं.

CUET PG 2023: अब इस तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए CUET PG एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम शेड्यूल देखें

Advertisement

TS EAMCET Counselling 2023: जरूरी डॉक्यूमेंटस्

  1. एसएससी या समकक्ष मार्क्स मेमो
  2. इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मेमो और पास प्रमाणपत्र
  3. कक्षा 6 से इंटरमीडिएट या समकक्ष अध्ययन प्रमाण पत्र
  4. ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  5. इनकम सर्टिफिकेट
  6. ईडब्ल्यूएस इनकम सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  7. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जेईई एडवांस्ड टॉपरों के लिए खुशखबरी! IIT कानपुर टॉप 100 रैंकर्स को देगा 12-12 लाख की स्कॉलरशिप

Advertisement

टीएस ईएएमसीईटी 2023 फेज 1 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How To Register for TS EAMCET 2023 Round 1 Counselling

Advertisement
  • टीएस ईएएमसीईटी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – tseamcet.nic.in पर जाएं.
  • टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण फॉर्म भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • आवेदन पत्र की समीक्षा करें और सबमिट करें

NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी