TANCET 2021: विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें आवेदन

TANCET 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University) कल मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और ME / M Tech / MArch / MPlanning में प्रवेश के लिए TANCET ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
TANCET 2021: विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो.
नई दिल्ली:

TANCET 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University) कल मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और ME / M Tech / MArch / MPlanning में प्रवेश के लिए TANCET ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर देगी. TANCET ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.com पर उपलब्ध होंगे. TANCET आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क (सामान्य के लिए 600 रुपये और SC / ST / SCA श्रेणी के लिए 300 रुपये) का भुगतान करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उन्हें उसी के हिसाब  से अतिरिक्त शुल्क भरना होगा. 

TANCET MBA 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने से पहले पात्रता मानदंड जरूर चेक करें. उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 को TANCET आवेदन पत्र की अंतिम स्थिति की जांच कर सकते हैं. TANCET MBA 2021 20 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा.

TANCET MBA 2021 Application Form: ऐसे भरे एप्लिकेशन फॉर्म

- सबसे पहले अन्ना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “TANCET Registration” के टैब पर क्लिक करें. 

- TANCET MBA 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने से पहले कुछ बेसिक डिटेल्स भरकर पहले पंजीकरण करना होगा.

- लॉग इन क्रेडेंशियल्स को पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.

-अब क्रेडेंशियल का उपयोग करके पुनः लॉगिन करें और TANCET MBA 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

-आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवारों को TANCET MBA आवेदन पत्र भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

- “TANCET आवेदन पत्र” जमा करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.

TANCET 2021 परीक्षा की तारीखें

- मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) TANCET 20 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

- मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) 20 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

- ME / MTech / MAchch / MPlanning की परीक्षा 21 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में
Topics mentioned in this article