TNPSC: तमिलनाडु सिविल सेवा परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी

Tamil Nadu Civil Services Exam: तमिलनाडु सिविल सेवा (ग्रुप 1) परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TNPSC: तमिलनाडु सिविल सेवा परीक्षा इस दिन होगी आयोजित.
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Civil Services Exam: तमिलनाडु सिविल सेवा (ग्रुप 1) परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पहले 5 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था. जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद की जा सकती है. परीक्षा को जनवरी 2020 में अधिसूचित किया गया था और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 फरवरी 2020 तक चली थी. 

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) परीक्षा आयोजित करेगा. आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

Vacancy Details

तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा, तमिलनाडु पंचायत विकास सेवा, तमिलनाडु सहकारी सेवा, तमिलनाडु कमर्शियल टेक्स सेवा और तमिलनाडु सिविल सेवा में इन परीक्षाओं के माध्यम से कुल 69 रिक्तियां भरी जाएंगी.

प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडी, एप्टीट्यूड और मेंटल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में कुल 300 अंक होंगे. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा 750 अंकों की होगी और इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने कार पर बरसाई गोलियां, 38 की मौत
Topics mentioned in this article