NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट को खत्म करने की मांग वाले याचिका पर विचार करने से किया इनकार, लेटेस्ट अपडेट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET 2024) को खत्म करने की मांग को लेकर तमिलनाडु में डीएमके (DMK) के सिग्नेचर अभियान के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET 2024: नीट को खत्म करने की मांग वाले याचिका
नई दिल्ली:

Signature Campaign against NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET 2024) को खत्म करने की मांग को लेकर तमिलनाडु में डीएमके (DMK) के सिग्नेचर अभियान के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें राज्य को वहां के स्कूलों में ऐसी गतिविधि की अनुमति न देने का निर्देश देने की मांग की गई थी. 

जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि अखिल भारतीय आधार पर आयोजित होने वाली यह प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए. जब याचिकाकर्ता ने पीठ से कहा कि बच्चे परेशान हैं, हालांकि उन्हें अंततः परीक्षा का सामना करना पड़ता है, न्यायमूर्ति कांत ने कहा, "सौभाग्य से, अब हमारे पास एक बहुत ही सूचित पीढ़ी है. हमारे बच्चे इतने मासूम नहीं हैं और अब वे सब कुछ समझते हैं." 

अब बिहार में प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले सरकारी टीचरों की खूब खबर लेगी सरकार, सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, "वे हमारी पीढ़ी से बहुत आगे हैं... वे सब कुछ समझते हैं, मकसद क्या है, एजेंडा क्या है, यह कैसे होता है." हालांकि, पीठ ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. 

GATE 2024: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने NEET को खत्म करने की मांग करते हुए 50 दिनों में 50 लाख सिग्नेचर के लिए एक अभियान शुरू किया था.

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article