SSC JE admit card 2021: सेंट्रल, एमपी और वेस्टर्न रीजन के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए SSC JE भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानें- कैसे करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SSC JE admit card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए SSC JE भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने हॉल टिकट ssc-cr.org, sscmpr.org और sscwr.net पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग 22 मार्च से 24 मार्च 2021 तक SSC JE पेपर 1 परीक्षा आयोजित करेगा.

SSC JE 2021: डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.


केन्द्रीय क्षेत्र (Central Region)

मध्य प्रदेश क्षेत्र (Madhya Pradesh Region)

पश्चिमी क्षेत्र (Western Region)


SSC JE admit card 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc-cr.org, sscmpr.org और sscwr.net पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई गए  "STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR JUNIOR ENGINEER (CIVIL, MECHANICAL,ELECTRICAL, QUANTITY SURVEYING & CONTRACT) EXAMINATION, 2020 TO BE HELD FROM 22/03/2021 TO 24/03/2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 4-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi: Shankar Vihar में लटका मिला 8 साल की बच्ची का शव | Lucknow Bank लूट का CCTV फुटेज मिला
Topics mentioned in this article