SSC CAPF, SI, ASI Result 2020: आज जारी हो सकते हैं परिणाम, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CISF परीक्षा 2020 (पेपर- I) में दिल्ली पुलिस, CAPFs में उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक के लिए परिणाम आज जारी होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC CAPF, SI, ASI Result 2020: आज जारी हो सकते हैं परिणाम, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
SSC CAPF, SI, ASI result 2020
नई दिल्ली:

SSC CAPF, SI, ASI result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CISF परीक्षा 2020 (पेपर- I) में दिल्ली पुलिस, CAPFs में उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक के लिए परिणाम आज जारी होने की उम्मीद है.

एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार जो SSC SI पेपर I 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ss.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे.

आयोग ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, और आईटीबीपी में एसआई के 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए 23 से 25 नवंबर, 2020 तक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी.

SSC CAPF, SI, ASI Result 2020: रिजल्ट कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in  पर जाएं.

स्टेप 2- अब "result tab" hj पर क्लिक करें.

स्टेप 3- CAPF टैब पर क्लिक करें जिसके तहत आपको घोषित परिणामों की लिस्ट मिलेगी.

स्टेप 4- SSC उन उम्मीदवारों की 4 लिस्ट जारी करेगा जिन्होंने SSC CAPF परीक्षा उत्तीर्ण की है.

स्टेप 5- पीडीएफ फाइल खोलें और अपना रोल नंबर और नाम खोजें.

Topics mentioned in this article