दिल्ली सरकार, MCD के 550 से अधिक स्कूलों में सैनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर लगाए जाएंगे, जानिए डिटेल

दिल्ली सरकार ने अपने और एमसीडी के 550 से ज्यादा स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां महिला शौचालयों के पास सेनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर लगवाएं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली सरकार ने MCD के 550 से अधिक स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन इंसीनेरेटर लगाने का किया फैसला.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने अपने और एमसीडी के 550 से ज्यादा स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां महिला शौचालयों के पास सेनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर लगवाएं. अधिकारियों के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय के परियोजना मंजूरी बोर्ड ने दिल्ली सरकार और एमसीडी के 553 स्कूलों के 3,204 शौचालय ब्लॉकों में सैनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर लगवाने के लिए उनकी खरीद और इंस्टॉलेशन को मंजूरी दे दी है.

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को भेजी एक चिट्ठी में कहा है, ‘‘स्कूल के प्रधान अध्यापक आधिकारिक प्रतिनिधि के साथ सलाह करके शौचालय ब्लॉक में सैनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर लगवाने के लिए स्थान चिह्नित करें.

प्रधान अध्यापक मशीन लगने की जगह पर बिजली आपूर्ति सहित वहां बिजली का प्लग आदि होने की समुचित व्यवस्था करें. बिजली की व्यवस्था पर आने वाला खर्च संबंधित प्रधान अध्यापक विद्यालय कल्याण समिति के कोष या अन्य सहायता राशि से करेंगे.'' 

सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे विज्ञान प्रयोगशाला की महिला कर्मचारी या विज्ञान की शिक्षिका को सैनिटरी नैपकीन इंसीनेरेटर का प्रभारी बनाएं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया
Topics mentioned in this article