RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न NTPC पदों की भर्ती के लिए CBT-1 के लिए 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न NTPC पदों की भर्ती के लिए CBT-1 के लिए 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी 5वें चरण का स्टेज-1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) 4 मार्च, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21 और 27 तारीख को आयोजित किया जाएगा. 

लगभग 19 लाख उम्मीदवार RRB NTPC 5वें चरण की परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होंगे. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "बताई गई तारीखों में निर्धारित किए गए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तारीख देखने के लिए और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक सभी आरआरबी वेबसाइटों पर 23.02.2021 को शाम 5 बजे उपलब्ध कराया जाएगा."

एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB NTPC परीक्षा 2021 के कॉल लेटर से संबंधित नई अपडेट के लिए क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर कड़ी नजर रखें.

इन नियमों का करना होगा पालन
उम्मीदवारों को कोविड -19 संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है. फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब वे फेस मास्क पहने होंगे और हर समय फेस मास्क पहना रहना अनिवार्य है. 

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article