RRB NTPC Phase 4 Exam 2021: चौथे फेज़ की परीक्षा 15 फरवरी से होगी शुरू, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC Phase 4 Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के चौथे चरण के लिए परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RRB NTPC Phase 4 Admit Card 2021: परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक होगी.
नई दिल्ली:

RRB NTPC Phase 4 Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के चौथे चरण के लिए परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयोजित करेगा. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा और रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

RRB NTPC Phase 4 Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
-आपकी स्क्रीन पर हॉल टिकट खुल जाएगा.
- हॉल टिकट को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. 

RRB NTPC परीक्षा की यह पहली परीक्षा है जो रेलवे के नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद के चरणों के लिए बुलाया जाएगा.

“इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी या किसी अन्य संचार उपकरण या पेन, पेंसिल, बटुआ, पर्स, बेल्ट, जूते और मेटल के गहने आदि को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर पाबंदी है."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News
Topics mentioned in this article