RRB Group D Exam Phase 5 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अखिल भारतीय स्तर I ग्रुप डी (Group D) भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने नोटिस जारी कर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण की परीक्षा तिथियों (RRB Group D Exam Phase 5 Dates) की जानकारी दी है. बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों के साथ एग्जाम सिटी सेंटर ( exam city center) और एडमिट कार्ड (admit card) की भी जानकारी अपने नोटिस में दी है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के पांचवें चरण की परीक्षा (RRB Group D Recruitment Exam 2022) 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी की जानकारी 27 सितंबर यानी आज दी जाएगी.
वहीं आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के पांचवें चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड संबंधित सभी जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण ( RRB Group D Phase 4 CBT 2022) की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू है, जो 7 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. चौथे चरण की परीक्षा के लिए बोर्ड ने एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी 12 सितंबर को दी गई थी.
बता दें कि मार्च 2019 में 1 लाख से अधिक रिक्तियों के लिए आरआरबी स्तर 1 अधिसूचना जारी की गई थी. नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी के कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
UPSSSC PET 2022: अक्टूबर में होगी पीईटी परीक्षा, एग्जाम मोड और परीक्षा का पैटर्न जानें