NVS Class 9 Admission 2021: कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए JNVST प्रवेश परीक्षा 2021 स्थगित, जानिए अब कब होगा पेपर

NVS Class 9 Admission 2021:  नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NVS Class 9 Admission 2021: कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए JNVST प्रवेश परीक्षा 2021 स्थगित हो गई है.

NVS Class 9 Admission 2021:  नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. प्रवेश परीक्षा, जो पहले 13 फरवरी 2021 को निर्धारित की गई थी, अब यह परीक्षा 24 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय या एनवीएस द्वारा अलॉट किए गए किसी अन्य केंद्र में आयोजित की जाएगी.

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा दो माध्यमों- अंग्रेजी / हिंदी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए कुल दो घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा. चयन परीक्षा में मैथेमेटिक्स, जनरल साइंस, अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे.

परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उम्मीदवारों 100 अंकों का प्रश्न पत्र हल करना होगा. 

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी 2021 के महीने में उपलब्ध होने की संभावना है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद हॉल टिकट को आधिकारिक वेबसाइट से उम्मीदवार लॉगइन विंडो के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. 

उम्मीदवारों को अपने NVS कक्षा 9वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

JNVST प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट navodaya.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी. सभी चयनित छात्रों को जिले में स्थित उनके संबंधित जेएनवी में प्रवेश दिया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article