NEET, CUET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले साल होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर (exam calendar) जारी कर दिए हैं. एनटीए ने जेईई मेन्स 2023, नीट, सीयूईटी समेत अन्य दूसरी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. एनटीए नीट का आयोजन 7 मई को जबकि सीयूईटी यूजी यानी अंडरग्रेजुएट के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन 21 मई से 31 मई 2022 के बीच करेगा. इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन्य 2023 का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
UP NEET Counselling: मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
एनटीए ने जेईई मेन और सीयूईटी के लिए रिजर्व तारीखों की भी घोषणा की है. जेईई मेन्स 2023 के जनवरी सत्र के लिए आरक्षित तिथियां 1, 2 और 3 फरवरी हैं जबकि दूसरे सत्र का आयोजन 6, 8,10,11, 12, 13 और 15 अप्रैल को किया जाएगा.
इस साल से देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट के जरिए प्रवेश मिला है. सीयूईटी परीक्षा का आयोजन इस साल 15 जुलाई से 30 अगस्त 2022 तक किया गया था. अगले साल भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 तक ली जाएगी. संभावना है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू की जाएगी. सीयूईटी के लिए रिजर्व डेट 1 से 7 जुलाई 2023 है. एनटीए आईसीएआर एआईईईए 2023 का आयोजन 26 और 29 अप्रैल 2023 को करेगा.
CUET 2023: मई में शुरू होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, शेड्यूल देखें
जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 12 जनवरी 2023 रात 9 बजे तक जेईई मेन्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई के पहले सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी.