विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2019

NCHM JEE-2019: 27 अप्रैल को होगी परीक्षा, इस बार NTA ने संभाली है जिम्‍मेदारी

पहली बार एनटीए (NTA) आईएचएम (IHM) कोर्सेज में एडमिशन का आयोजन करने जा रहा है. इस बार एनसीएचएम जेईई एग्‍जाम (NCHM JEE-2019) 27 अप्रैल को होगा.

NCHM JEE-2019: 27 अप्रैल को होगी परीक्षा, इस बार NTA ने संभाली है जिम्‍मेदारी
NCHM JEE-2019: पहली बार यह परीक्षा कम्‍प्‍यूटर आधारित होगी
नई दिल्‍ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) में एडमिशन के लिए होने वाले एनसीएचएम जेईई एग्‍जाम (NCHM JEE-2019) का आयोजन 27 अप्रैल को करेगी. यह एग्‍जाम पहली बार कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड होगा जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुका है. जो उम्‍मीदवार हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्‍ट्रेशन के बीएससी (B.Sc.HHA) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे 15 मार्च तक ऑनलाइन एप्‍लीकेशन भेज सकते हैं.

आपको बता दें कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ( NCHMCT) पर्यटन मंत्रालय के तहत एक स्‍वायत्त निकाय है जो  होटल मैनेजमेंट के 21 केंद्रीय संस्‍थानों, राज्‍य सरकारों द्वारा संचालित 21 होटल मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट (IHM), एक पब्‍लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग- IHM और 20 प्राइवेट होटल मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट के लिए बीएससी कोर्स करवाती है. 

यह भी पढ़ें: क्या IIT-JEE सचमुच दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है?

वे सभी 12वीं पास उम्‍मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं, जिनका एक सब्‍जेक्‍ट अंग्रेजी थी. जनरल और ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए उम्र सीमा 25 साल है. 

उम्‍मीदवार फोटो और हस्‍ताक्षर स्‍कैन कर अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही 16 मार्च तक एग्‍जाम फीस भी भरनी होगी. जनरल और नॉन-क्रीमी ओबीसी कैटगरी के उम्‍मीदवारों को 800 रुपये जबकि अन्‍य उम्‍मीदवरों के 400 रुपये फीस रखी गई है.  

परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा. 

NTA NCHM JEE का रिजल्‍ट 15 मई तक जारी कर सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com