NIOS On-Demand Exams 2021: 15 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

NIOS On-Demand Exams 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) 15 मार्च से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 (ODE 2021) आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIOS On-Demand Exams 2021: 15 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षा.

NIOS On-Demand Exams 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) 15 मार्च से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 (ODE 2021) आयोजित करेगा. परीक्षाओं का आयोजन NIOS के मुख्यालय नोएडा, क्षेत्रीय केंद्रों और देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में होगा. NIOS ऑन-डिमांड परीक्षा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार NIOS पोर्टल nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर 1 मार्च से पंजीकरण कर सकते हैं.

एक बयान में कहा गया, "ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण और फीस का भुगतान 1 मार्च से NIOS की वेब पोर्टल nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर कर सकेंगे."

ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 की तारीखें
परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार के बीच नोएडा में NIOS के मुख्यालय में 15 मार्च से आयोजित की जाएंगी और मंगलवार से गुरुवार तक सप्ताह में तीन दिन क्षेत्रीय केंद्रों पर होंगी. 

हालांकि, केंद्रीय विद्यालयों में यह परीक्षा सप्ताह में केवल दो दिन बुधवार और गुरुवार को आयोजित की जाएंगी. 
 

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना