NIFT Result 2021: एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NIFT Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIFT Result 2021: एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

NIFT Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं. लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के अगले राउंड में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.

Direct link to check NIFT 2021 result

NIFT Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद एडमिशन सेलेक्शन में जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब आप अपने रोल नंबर, जन्मतिथ और एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते हैं. 
- अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्थिति परीक्षण और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इन राउंड्स के बाद, NIFT 2021 काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट की उपलब्धता और उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article