NIFT 2021: एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

NIFT 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर NIFT 2021 एप्लिकेशन के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIFT 2021: एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो.
नई दिल्ली:

NIFT 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर NIFT 2021 एप्लिकेशन के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. फैशन टेक्नोलॉजी के उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म नंबर, पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके  NIFT करेक्शन विंडो को एक्सेस कर सकते हैं. ध्यान रखें कि उम्मीदवार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल डिटेल में बदलाव कर सकते हैं लेकिन नामित परीक्षा केंद्र को बदल नहीं सकते.

NIFT correction window 2021

NIFT 2021 correction window: ऐसे करें सुधार
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद एडमिशन के टैब पर क्लिक करें और फिर  ‘Registration for Admissions-2021' पर क्लिक करें. 
- NIFT लॉग इन विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 
- अब अपनी जरूरी जानकारी जैसे एप्लिकेशन फॉर्म नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और जन्मतिथि डालें.
- अब अपनी जरूरत के हिसाब से NIFT एप्लिकेशन फॉर्म एडिट करें और सबमिट करें.

NIFT के उम्मीदवारों को नामित परीक्षा केंद्र को बदलने या चुनने की अनुमति नहीं होगी. अगर NIFT आवेदनों के संपादन के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए अयोग्य पाया जाता है, तो परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. 

NIFT प्रशासन सभी उम्मीदवारों की डिटेल की जांच करेगी और 1 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NIFT एडमिट कार्ड जारी करेगी. NIFT 2021 परीक्षा 14 फरवरी को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.  
 

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article