NEET UG Counselling 2024 Registration: नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस के नतीजों की घोषणा के बाद नीट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाती है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. एमसीसी ही नीट यूजी 2024 काउंसलिंग की अधिसूचना और शेड्यूल को जारी करती है. तय शेड्यूल के हिसाब से नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शनिवार, 6 जुलाई 2024 होनी है. लेकिन अभी तक एमसीसी ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. ऐसे में उम्मीद है कि मेडिकल काउंसलिंग आज यानी 5 जुलाई को नीट काउंसलिंग 2024 विस्तृत अधिसूचना और शेड्यूल जारी करे. नीट 2024 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग
एमसीसी नीट काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया में दंत चिकित्सा संकाय सहित) की सभी सीटों के लिए आयोजित की जाती है. इसके अलावा एमसीसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत कॉलेजों और पुणे में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए भी काउंसलिंग का आयोजन करती है. वहीं संबंधित राज्य प्राधिकरण द्वारा राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है.
नीट यूजी 2024 काउंसलिंग पर रोक
देश में नीट को लेकर विवाद चल रहा है, इस मामले में गिरफ्तारियां हो रही हैं और कोर्ट में याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. पिछले दिनों एक सुनवाई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू होगी. वहीं शीर्ष अदालते के निर्देश पर एजेंसी ने 1563 अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का आयोजन 23 जून को किया था और उसका रिजल्ट 1 जुलाई को जारी कर दिया था ताकि 6 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाए. वहीं एक याचिकाकर्ता द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 पर रोक लगाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ऐसे में नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने में देरी का कोई कारण नहीं बनता है.
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें | How to download NEET UG Counselling 2024 Schedule
सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद यूजी काउंसलिंग पेज से नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के लिए ईसर्विसेस या शेड्यूल टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए अप्लाई करें.
लॉगिन डिटेल्स के साथ उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें.
इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन पर अपलोड करें.
अंत में काउंसलिंग फीस का भुगतना करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.