NEET UG Counselling 2022: स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद 

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया को आज बंद कर देगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से आवंटित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET UG Counselling 2022: स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद 
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग 2022 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया को आज यानी 28 दिसंबर को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों को नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी अलॉटमेंट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सीट आवंटन को स्वीकार करने और नीट यूजी स्ट्रे वेकेंसी काउंसलिंग के लिए वेरिफिकेशन और पुष्टि के लिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.

CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस

ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही कॉलेज आवेदकों के एडमिशन की पुष्टि करेंगे. एमसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए यूजी काउंसलिंग 2022 के नीट यूजी मॉप-अप राउंड में उनकी पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की गई हैं.

Advertisement

BHU UG Admission 2022: बीएचयू के इस डिग्री कोर्सों में आवेदन का अब भी मौका, 5 दिनों के भीतर करें अप्लाई 

Advertisement

आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते समय, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2022 रिजल्ट, नीटी यूजी 2022 अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज की फोटो, फोटो आईडी प्रमाण, जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करना होगा. 

Advertisement

UPSC IFS Mains Result 2022: भारतीय वन सेवा (मेन्‍स) परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण रहे उम्‍मीदवार को पर्सनैलिटी टेस्ट देना होगा

Advertisement

एमसीसी, BDS और BSc (नर्सिंग) सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप सेकंड राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड को आयोजित करेगी. एमसीसी मॉप-अप सेकंड राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड की तारीखों की घोषणा जल्द ही करेगी. 

Featured Video Of The Day
Gujarat Congress CWC Meeting: गुजरात में कैसे होगा कमबैक, Rahul Gandhi के प्लान का खुल गया राज