NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया

NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आवंटन हासिल करने वाले मेडिकल उम्मीदवारों को 7 मई (शाम 5 बजे तक) तक संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसिल कमिटी (Medical Counselling Committee) ने नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG counselling) स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वैकेंसी राउंड  के लिए आवेदन किया था, वे फाइनल रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. से चेक और देख सकते हैं.

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए फाइनल रिजल्ट सोमवार, 2 मई को घोषित किया गया था. नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आवंटन हासिल करने वाले मेडिकल उम्मीदवारों को 7 मई (शाम 5 बजे तक) तक संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. 

NEET PG Counselling 2021: ऐसे चेक करें स्ट्रे वैकेंसी राउंड का रिजल्ट 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाएं. 

2. "पीजी मेडिकल काउंसलिंग" टैब पर क्लिक करें. 

3. अब, Final Result Stray Vacancy Round PG 2021 लिंक पर क्लिक करें. 

4. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी. 

5. इसे डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें ः NEET 2022 Registration: एनटीए ने नीट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन 

NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस के लिए एडमिट कार्ड जारी, उम्मीदवारों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की

NEET SS 2021 Round 2: नीट एसएस राउंड 2 काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Featured Video Of The Day
Jharkhand Politics: 11 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रहे Champai Soren बन गए मंत्री