NEET PG 2024 का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के आधार पर तैयार होगा, Tie-Breaking नियम

NEET PG 2024 Result: नीट पीजी की परीक्षा हो चुकी और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. एनबीईएमएस ने कहा कि नीट पीजी 2024 का रिजल्ट उम्मीदवारों के नॉर्मलाइजेशन स्कोर के आधार पर तैयार किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET PG 2024 का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के आधार पर तैयार होगा
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज  (NBEMS) ने नीट पीजी (NEET PG 2024) परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस (Normalisation Process) अपनाने का निर्णय लिया है. एनबीई ने पिछले दिनों एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड ने वह प्रक्रिया अपनाई है जिस पर वर्तमान में एम्स नई दिल्ली द्वारा आईएनआई सीईटी जैसी कई शिफ्ट की परीक्षाओं के लिए विचार किया जा रहा है. नीट पीजी 2024 का रिजल्ट उम्मीदवारों के नॉर्मलाइजेशन स्कोर के आधार पर तैयार किया जाएगा. नोटिस में कहा गया है, "स्कोरिंग की इस पद्धति में, प्रत्येक पेपर में उच्चतम स्कोर (प्राप्त किए गए कच्चे स्कोर/प्रतिशत के बावजूद) 100 प्रतिशत होगा, जो यह बताया है कि 100% उम्मीदवारों ने उस शिफ्ट के उच्चतम स्कोरर/टॉपर के बराबर या उससे कम अंक प्राप्त किए हैं."

NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को

नीट पीजी 2024 नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस 

एनबीईएमएस ने एम्स दिल्ली के नोटिस का हवाला देते हुए कहा है कि परीक्षा के लिए पर्सेंटाइल स्कोर नॉर्मलाइजड स्कोर है. पर्सेंटाइल स्कोर, परीक्षा में उस विशेष पर्सेंटाइल में 'बराबर या उससे कम' स्कोर पाने वाले छात्रों का प्रतिशत है. दोनों शिफ्टों से नीट पीजी 2024 के टॉपर को पर्सेंटाइल प्रक्रिया के परिणामस्वरूप 100 पर्सेंटाइल मिलेंगे. उच्चतम और निम्नतम स्कोर के बीच प्राप्त अंकों को पर्सेंटाइल में बदल दिया जाएगा. इसके अलावा, छात्रों के बीच बराबरी से बचने के लिए पर्सेंटाइल स्कोर की गणना 7 दशमलव तक की जाएगी. 

Advertisement

CBSE बोर्ड का अहम नोटिस जारी, स्कूलों ने नहीं मानी गाइडलाइन तो होगी कार्रवाई 

11 अगस्त को हुई थी परीक्षा

नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में देशभर के 170 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक चली थी. बता दें कि पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी, लेकिन नीट यूजी पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद एनबीई ने नीट पीजी परीक्षा की नई डेट जारी की थी, लेकिन इसे ओडिशा रथयात्रा के चलते स्थगित कर दिया गया था. 

Advertisement

NIRF Rankings 2024: शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की जारी,  देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय कौन-कौन से 

Featured Video Of The Day
Sony Bravia 9 4K Mini LED TV का रिव्यू | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article